डूँगरपुर के 12 ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन कर आप महादेव की अनुभूति स्वयं करेंगें। अनादिकाल से वागड़ शिवजी का कृपापात्र रहा हैं, भगवान आशुतोष यहां कई बार प्रकट हुए हैं जो ज्योतिर्लिंग बन गए है आप जानिए वो कौनसे हैं - 1. देव सोमनाथ - डूँगरपुर से 24 किमी दूरी पर देवगांव में है । जो वागड़ का स्वयंभू ज्योतिर्लिंग हैं । सौराष्ट्र में सोमनाथ की भांति यहाँ विशाल मंदिर स्थित हैं जो स्थापत्य कला की दृष्टि से खासा महत्व रखता हैं । जिस तरह समुद्र तट पर सोमनाथ बिराजे हैं, वैसे ही यहाँ भी नटी तट पर देव सोमनाथ विराजमान हैं। 2. गोरेश्वर महादेव -जो सागवाड़ा से 12 किमी दूरी पर नदी किनारे हैं । यहाँ आस पास मन्दिर , घाट बने हुए हैं । मल्लिकार्जुन को भाँति यह ज्योतिर्लिंग वागड़ में काफी चमत्कारी रहा हैं। 3. सिद्धनाथ ठाकरडा -यह सागवाड़ा के पश्चिम में डूँगरपुर मुख्य मार्ग से थोड़ा अंदर ठाकरडा गाँव में हैं जो भगवान शिव का आशीर्वाद स्वरूप पुत्र प्राप्ति जैसी मनोकामना पूरी करता हैं । यह महाकालेश्वर की भांति हर मनोकामना पूरी करता हैं। जिस प्रकार मध्यप्रदेश में देश के मध्य महाकालेश्वर हैं वैसे ही ये डू...
Comments
Post a Comment