Skip to main content

Posts

डूँगरपुर के 12 ज्योतिर्लिंग

डूँगरपुर के 12 ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन कर आप महादेव की अनुभूति स्वयं करेंगें। अनादिकाल से वागड़ शिवजी का कृपापात्र रहा हैं, भगवान आशुतोष यहां कई बार प्रकट हुए हैं जो ज्योतिर्लिंग बन गए है आप जानिए वो कौनसे हैं - 1. देव सोमनाथ - डूँगरपुर से 24 किमी दूरी पर देवगांव में है । जो वागड़ का स्वयंभू ज्योतिर्लिंग हैं । सौराष्ट्र में सोमनाथ की भांति यहाँ विशाल मंदिर स्थित हैं जो स्थापत्य कला की दृष्टि से खासा महत्व रखता हैं । जिस तरह समुद्र तट पर सोमनाथ बिराजे हैं, वैसे ही यहाँ भी  नटी तट पर  देव सोमनाथ विराजमान हैं। 2. गोरेश्वर महादेव -जो सागवाड़ा से 12 किमी दूरी पर नदी किनारे हैं । यहाँ आस पास मन्दिर , घाट बने हुए हैं । मल्लिकार्जुन को भाँति यह ज्योतिर्लिंग वागड़ में काफी चमत्कारी रहा हैं। 3. सिद्धनाथ ठाकरडा -यह सागवाड़ा के पश्चिम में डूँगरपुर मुख्य मार्ग से थोड़ा अंदर ठाकरडा गाँव में हैं जो भगवान शिव का आशीर्वाद स्वरूप पुत्र प्राप्ति जैसी मनोकामना पूरी करता  हैं । यह महाकालेश्वर की भांति हर मनोकामना पूरी करता हैं। जिस प्रकार मध्यप्रदेश में देश के मध्य महाकालेश्वर हैं वैसे ही ये डू...
Recent posts

SUGAR LEVEL

BASIC Treatment Yourself - Medical Knowledge

*शरीर में ब्लड प्रेशर.* *120 / 80 -- Normal *  *130 / 85 -- Normal (Control)* *140 / 90 -- High थोड़ा बढ़ा हुआ*  *150 / 95 -- Very High बहुत ज्यादा* *Oxygen Leval)* *ऑक्सिजन लेव्हल* ऑक्सिजन ऑक्सिमीटर से चेक करने पर.. *94 - Normal * *95, 96, 97 se 100 oxygen level बहुत अच्छा.* *90 ते 93 ऑक्सिजन लेव्हल जरा कम* *80 ते 89 ऑक्सिजन लेव्हल बहुत कम* डॉक्टर की सलाह पर एडमिट होना चाहिए. *PULSE*  *72 Per Minute (Standard) बहुत अच्छा.* *60 --- 80 P.M. (Normal) मध्यम* *90 ते 120 Pulse बढ़ा हुआ*  *TEMPERATURE* डिजिटल थरमामीटर से चेक करने पर . *92 ते 98.6 F (Fever) तक बुखार नही (Normal)* *99.0 F थोडा बुखार* *100 .F से 102 F ज्यादा बुखार* HRCT या chest CT SCAN करने पर. 1. HRCT score: 0 - 8 (Mild Infection).  2.HRCT score: 9 - 18 (Moderate Infection).  3. HRCT score: 19 - 25 गंभीर (Severe Infection) .  👇 उपचार : 1. Mild infections में नार्मल मेडिसिन से ठीक हो सकते है. 2. सेवियर इंफेक्शन के लिए ऑक्सिजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है 👇 HRCT Score मतलब क्या ?  को...

PHP DATA TYPES

Client Side Scripting v/s. Server Side Scripting

शिव ताँडव भावार्थ --

शयन का विज्ञान

नींद सबको बहुत प्यारी होती है और ये सभी की जरूरत भी है। कहते हैं कि व्यक्ति बिना खाना खाए या फिर बिना पिये रह सकता है लेकिन बिना सोए कोई नहीं रह सकता। एक समय ऐसा आता ही है जब मनुष्य अपने ऊपर काबू नहीं रख पाता और नींद के आगोश में चला जाता है। सोने की भी कई मुद्राएं होती हैं, माना जाता है कि उल्टा सोए भोगी, सीधा सोए योगी, दाएं सोए रोगी, बाएं सोए निरोगी। इसके अलावा चारों दिशाओं में सोने के भी जातक पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं।_ किस दिशा में सर रखने से क्या प्रभाव पड़ता है -- 1. पूर्व दिशा में सर रखकर सोने से विद्या की प्राप्ति होती है। 2. दक्षिण में सर रखकर सोने से धनलाभ व आरोग्य लाभ होता है। 3. पश्चिम में सर रखकर सोने से प्रबल चिंता होती है। 4. उत्तर में सर रखकर सोने से हानि मृत्यु कारक होती है। सोते समय ये सावधानियां बरतें 1. मस्तक और पांव की तरफ दीपक नहीं रखना चाहिए। दीपक रखें भी तो दाईं या बाईं तरफ और दूरी पर होना चाहिए। 2. संध्याकाल में निद्रा नहीं लेनी चाहिए 3. बेड पर बैठे-बैठे निद्रा नहीं लेनी चाहिए। 4. द्वार के चौखट पर मस्तक रखकर नींद न लें। 5. हृदय पर हाथ रखकर, छत के पा...